7 Jul 2021

जिलाधिकारी के द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया गया!




 जिला प्रशासन (नालंदा) के सहयोग से टीकाकरण को बढ़ावा देने हेतु जीवन रक्षक टीम के द्वारा स्थानीय धनेश्वर घाट स्थित प्रूडेंस कोचिंग में 7 दिवसीय आदर्श वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नालंदा जिलाधिकारी श्री योगेंद्र कुमार सिंह सर ने किया। इस मौके पर जीवन रक्षक टीम के सभी सदस्य और अभिभावक मौजूद रहें। उक्त वैक्सीनेशन कैंप में टिका लेने आए हुए लोगो से जिलाधिकारी ने बात भी की। उन्होंने और भी समाज के लोगो को कैंप लगाने में मदद करने की अपील की। जिलाधिकारी सर के निर्देश पर जीवन रक्षक टीम कल 10 अलग अलग जगहों पर कैंप लगाएगी। उक्त कैंप में सबसे पहले लोगो को सैनिटाइज किया जा रहा है, उसके बाद हैंड सैनिटाइज, फिर मास्क वितरण, उसके बाद ऑफलाइन पंजीकरण के बाद एक टोकन, फिर एक टॉफी, उसके बाद ऑनलाइन पंजीकरण के बाद वैक्सीन लगाया जा रहा है। वैक्सीन लेने के बाद उन्हें अलग कमरे में बैठाया जाता है,जहां चिकित्सक उन्हें परामर्श देते हैं।उसके बाद पैरासिटामोल की 2 गोलियां, फिर अंत में एक पेड़ देकर उन्हें विदा किया जाता है। शुभारंभ के मौके पर नितेंद्र विक्रम कौशिक, अमितेश कुमार, विकास कुमार मेघल, आशुतोष कुमार, शिशुपाल पटेल, चंद्रमणि पटेल, निरंजन कुमार, अभय आनंद, संजीव राज के अलावा दर्जनों टीम मेंबर मौजूद थे।